संत से मारपीट से गुस्साया संत समाज,सुरक्षा की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संत से मारपीट से गुस्साया संत समाज,सुरक्षा की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
X

मंगरोप राघव। पिछले दिनों हमीरगढ़ कस्बे में एक व्यक्ति के द्वारा संत से मारपीट एवं दाढ़ी उखाडऩे का मामला गरमाने लगा है। इसी मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में संत सडक़ पर उतर आये और एसडीएम को ज्ञापन देकर ऐसी घटनाओं को रोकने व छौबावड़ी सगसजी आश्रम की सुरक्षा सुनिश्चित कर सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग की।

मामला हमीरगढ़ के छोबावडी सगस जी महाराज मठ का है । यह स्थल जिले में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। 700 वर्ष प्राचीन यह मन्दिर है । इसके कई प्रमाण वर्तमान समय में मन्दिर परिसर में मौजूद है और इससे लाखों लोगों कि आस्था जुड़ी हुई है। यहां पर बालबापू नागा ने कड़ी तपस्या कि थी आमजन आज भी नागा बापू के प्रति विशेष आस्था रखते है। हमीरगढ के कुछ प्रभावशाली लोग पिछले कुछ दिनो से आश्रम के साथ ही संतों की छवि कों धूमिल करना चाहते है । इसके लिए नित नये हथकंडे अपनातें रहतें है । बिना अनुमति आश्रम में प्रवेश करके सगस जी की प्रतिमा कों खण्डित करने का प्रयास करना,उन्हें आश्रम छोडऩे व जान से मारने कि की धमकी देनें जैसे कृत्य किए जा रहे है। असामाजिक तत्वो द्वारा किए जा रहे नित नये कृत्यो से श्री पंचनाम जूना अखाड़ा गिरी आश्रम में रह रहे संतो में भय तथा पूरे संत समाज में इसे लेकर रोष व्याप्त है। संतो ने आरोप लगाय कि इन लोगों कों हमें और आश्रम की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए राजनितिक संरक्षण मिला हुआ है । उन्ही के संरक्षण से इन असामाजिक तत्वो के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे है।बुधवार कों एसडीएम कों दिए ज्ञापन में संतो नें छौबावडी सगस जी आश्रम की सुरक्षा सुनिश्चित करने,असामाजिक तत्वो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही आश्रम के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त करनें की मांग की है। समय रहते प्रशासन नें इस प्रकरण पर संज्ञान नहीं लिया तों आश्रम में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हों सकती है। ऐसा होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इसके बाद मजबुरन संत समाज को सडको पर उतरकर उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Next Story