सिंगोली चारभुजा नाथ मंदिर देवस्थान विभाग के अधीन से मुक्त हो - विधायक शर्मा

आकोला (रमेश चंद्र डाड) 16वीं राजस्थान विधानसभा के दूसरे सत्र की बैठक में बुधवार को अनुदान की मांग संख्या 37 देवस्थान के तहत माण्डलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों की देखरेख करने एवं जीर्णोद्धार करने के साथ ही उनके विकास करने की मांग को सदन की पटल पर रखी।

इस दौरान विधायक शर्मा ने श्री सिंगोली चारभुजा नाथ मंदिर को देवस्थान विभाग के अधीन से मुक्त करने एवं प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करने और धर्मशालाएं बनाने के साथ ही वहां के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग की। साथ ही त्रिवेणी संगम स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग उठाई। विधायक शर्मा ने

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के विकास और जीर्णोद्धार की मांग भी जोर शोर से उठाई जिनमें बाण माता शक्तिपीठ, जोगणिया माता मंदिर, तिलस्वां महादेव मन्दिर, सरथला श्याम मंदिर, जालेश्वर महादेव मंदिर, मांडलगढ़ दुर्ग पर स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर सहित कई मंदिर शामिल हैं।

Next Story