राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में तरणताल के चार तैराक भाग लेंगे

राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में तरणताल के चार तैराक भाग लेंगे
X

भीलवाड़ा। आगामी 26 से 28 जुलाई तक कोटा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद पर नियमित अभ्यासरत चार तैराक जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। अधिक जानकारी देते हुए जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तैराकी प्रशिक्षक हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि भास्कर पालीवाल, शुभम गांछा व शिवदेव सिंह राणावत बालक वर्ग में एवं अवंतिका ओझा बालिका वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगे। इस अवसर पर सह प्रशिक्षक छगनलाल खटीक स्विमर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव राकेश पालीवाल अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी कोषाध्यक्ष धनराज गांछा उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, कमल सिंह राणावत, अब्बास अली कायमखानी एवं अन्य सभी सदस्यों ने उनकी सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।

Next Story