निशुल्क नशामुक्ति एवं परामर्श शिविर के लिए अवेयरनेस टीम रवाना

भीलवाडा। कोटा रोड खटीक छात्रावास के पीछे तिलक नगर स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं मनोरोग हॉस्पिटल की और से सहाडा में निशुल्क नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है| इसके तहत आज संस्थान की अवेयरनेस टीम को संस्था संरक्षिका मंजू पोकरना व अनीता पहाड़िया समाज सेवा महिला मंडल व जीतेन्द्र कुमार मारू उभोक्त्ता कल्याण सिमिति राजस्थान प्रदेश महामंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया | शिविर संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सोनी ने बताया की आगामी 28 जुलाई को सहाड़ा में गुरु सौभाग्य प्लाजा में आयोजित शिविर के लिए अवेयरनेस टीम के जागरूकता वाहन को रवाना किया गया | ये वाहन सहाड़ा क्षेत्र और आस-पास के गाँवो-कस्बो में प्रचार करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में लाभान्वित हो सके | सोनी ने बताया की संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे आमजन को उसके आस-पास परामर्श की सुविधा मिल सके |

डॉक्टर नसीम जहां ने बताया कि शिविर में नशे के अलावा मानसिक रोगों से सम्बंधित बीमारियों की जाँच कर परामर्श दिया जायेगा, ताकि पीड़ित को जल्दी राहत मिल सके | शिविर में डिप्रेशन, उन्माद, मनो योन रोग, हिस्टीरिया, मिर्गी सहित विभिन्न बीमारियों का परामर्श दिया जायेगा |

वाहन रवाना करने के दोरान दीपक सोनी ,दीपक उजित्पुरिया ,किसन ,अंकित ,लक्ष्मीचंद,बजरंग बाम्बी आदि मौजूद थे |

Next Story