श्री तिलस्वॉ महादेव मंदिर ट्रस्ट में अनियमितता के चलते ग्रामीणों व शिव भक्तों में विरोध
तिलस्वां (ज्याेेेति पाराशर) । आषाढ़ी पूर्णिमा को ट्रस्टियों द्वारा दान पात्र खोलने की प्रकिया अहीर समाज के दरवाज़े में रखें प्रथम दान पात्र से शुरू करते हैं । जब ट्रस्ट के पदाधिकारी गण दान पात्र खोलने के लिए दरवाज़े में पहुँचे तो वहाँ मौजूद शिव भक्तों व ग्रामीणों ने दान पात्र की नगद राशि निकालने का विरोध शुरू किया और ट्रस्टियों पर विभिन्न प्रकार के आरोप की बौछार के साथ दान पात्र नहीं खोलने दिया ।
कास्यॉ चौकी प्रभारी नरेश शर्मा मय जाप्ता सहित मौक़े पर पहुँच कर मामला शान्त करवाया गया । ग्रामीणों की माँगें पर मंदिर ट्रस्ट के प्रस्ताव रजिस्टर में इन्द्राज कर आगामी पूर्णिमा तक कार्य किए जाने पर मामला शांत कराया गया।
पूर्णिमा की बैठक रखी जिसमें विभन्न मुद्दों को लेकर
प्रस्ताव लिया गया स्थानीय लोगों को मंदिर ट्रस्ट मे योग्यता अनुसार नौकरी दी जाय, पार्किंग का ठेका मंदिर द्वारा निर्मित दुकानों का टेंडर प्रकिया के अनुसार किया जावे, सीसी कैमरे, सुरक्षा गार्ड की समुचित व्यवस्था व आवारा कुत्तो को पकड़कर कई ओर छोड़ा जाय, कुंड की पाल पर रसोई बंद कर दूसरी जगह समुचित व्यवस्था कर कुंड की पाल पर यात्रियों के लेकर साफ स्वछता को ध्यान मे रख कर सुंदर बनाया जाए, चुनाव करवाया जाए आदि प्रस्ताव लिए गए। तत्तपश्चात दान पात्र खौले गए ।
श्री तिलस्वॉ महादेव मंदिर ट्रस्ट में अनियमितता के चलते ग्रामीणों व शिव भक्तों में विरोध बढ़ता जा रहा है ।श्री तिलस्वॉ महादेव मंदिर ट्रस्ट के विधान के अनुसार प्रत्येक दो वर्ष में कार्यकारिणी के चुनाव होने चाहिए लेकिन विधान की धज्जियाँ उड़ा कर अब तक चुनाव नहीं करवाया गया है ।
ट्रस्ट में ट्रस्टियों की कुल संख्या इक्कीस है जिसमें सत्तारा ट्रस्टियों का चुनाव हर दो वर्ष होकर नए हिन्दू शिव भक्तों का चयन होना चाहिए , चार ट्रस्ट पुजारी परिवार से आजीवन स्थाई ट्रस्टी हैं इन इक्कीस ट्रस्टियों में से ही ट्रस्ट के विभिन्न पदों पर चयन होता है ।
श्री तिलस्वॉ महादेव मंदिर ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन 01 /अज/ देव / भीलवाड़ा दिनांक 27/01 / 1998 का गठन किया गया था । जिसका अब तक विधिवत चुनाव नहीं हुआ है । इसको लेकर ग्रामीणों में बार -बार विरोध के स्वर उठते रहे हैं कई प्रशासनिक अधिकारी को सरकार को ज्ञापन सौंपे गए जिनमें मौजूदा को ट्रस्ट भंग कर नए ट्रस्ट का निष्पक्ष चुनाव करवाया जानें की माँग की गई , क्षेत्रिय विधायक गोपाल लाल शर्मा ने विधानसभा सत्र में भी बीस वर्षों का आय व्यय के चुनाव करवाने का प्रश्न किया । लेकिन कुछ कारणों से अम्ल नहीं हो सका है ।
ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ ने बताया कि प्रस्ताव मे सभी कार्यों को लेकर कार्य किया जा रहा है। कास्या चौकी प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट को लेकर पूर्णिमा को विवाद हुआ था इस पर ग्रामीणों व शिव भक्त के बीीच मामला को शांत करवाया और प्रस्ताव मे विभन्न बिन्दुओ को लेकर एक माह के अंदर सभी कार्यों को लेकर सहमती बनी।