प्लानिंग, इंप्लीमेंटेशन और फॉलोअप से शहरवासियों को मिलेगी अतिक्रमण से राहत

प्लानिंग, इंप्लीमेंटेशन और फॉलोअप से शहरवासियों को मिलेगी अतिक्रमण से राहत
X

भीलवाडा। अतिक्रमण के चलते सड़क और बाजार में लगाने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान के तौर पर मुहिम चलाई जाएगी। इसी के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए की स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए जीरों टालरेंस रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करें। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल, पुलिस विभाग, यातायात, नगर परिषद, नगर विकास न्यास, उपखण्ड अधिकारी को उचित कार्ययोजना बनाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने कहा कि अजमेर चौराहा, सांगानेरी गेट की ओर जाने वाली सड़क, चित्तौड़रोड़ सहित शहर की तमाम मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। ऐसे में सड़कें संकरी हो गई है और अक्सर जाम के हालात बने रहते है, ऐसे में विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रोपर प्लानिंग करें और अभियान की सफल क्रियान्विति और फॉलोअप करते रहे, ताकि जनता को राहत मिले और प्रभावी कार्यवाही का असर दिखना शुरू हो सके।

जिला कलक्टर ने अभियान की शुरूआत के लिए सड़कों का चिन्हिकरण कर पुलिस विभाग, यातायात, नगर परिषद, यूआईटी के अधिकारी को मौके पर जाकर स्थिति देखने तथा आपसी समन्वय के निर्देश दिए है। अभियान के दौरान अतिक्रमण को हटाया जाएगा, नियमानुसार इसकी वसूली भी की जाएगी। अभियान की शुरूआत में जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर मौजूद रहेंगे। जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास अधिकारी को सभी आवश्यक संसाधनों पर्याप्त पुलिस बल, जेसीबी मशीन, क्रेन आदि की उपलब्धता के संबंध में निर्देशित किया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि पूरी प्लानिंग के साथ कार्ययोजना तैयार करें, अधिकारी फील्ड का विजिट करें, ताकि शहर में पार्किंग व्यवस्था, सड़के अतिक्रमण मुक्त हो सके। बैठक के दौरान एएसपी विमल सिंह, यूआईटी ओएसडी मोहम्मद ताहिर, एसडीएम ए.एन. सोमनाथ, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम, एएसपी यातायात राजकुंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story