स्वास्थ्य केन्द्र में व्हील चेयर की भेंट
X
भीलवाड़ा। महावीर इण्टरनेशनल शाखा भगवानपुरा की ओर से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) को एक व्हील चेयर सेवा कार्य हेतु भेंट की गयी । इस अवसर पर स्थानीय शाखा के संरक्षक वीर नवरतन मल सिसोदिया, चेयरमैन वीर चन्द्र प्रकाश जैन, सेकेट्री वीर प्रहलाद टेलर, वीर शान्ति लाल खटीक, अस्पताल इन्चार्ज डा. एम एम. अंसारी, डा. गजानंद वर्मा, लुहारिया पुलिस चौकी इंचार्ज व अन्य स्टाफ साथी उपस्थित रहें। व्हीलचेयर का अस्पताल के स्थाई स्टाक रजिस्टर में अकंन कर दिया गया।
Next Story