विद्यालय में की घंटी भेंट

विद्यालय में की घंटी भेंट
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती लुहारिया ग्राम पंचायत के रा. उ .मा. विद्यालय में बुधवार सुबह भामाशाह मुस्तफा खां पठान नें आटोमेटिक स्कूल बेल भेंट की। प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र ढ़ोली ने बताया कि समाजसेवी पठान ने करीब इक्कीस हजार रूपये लागत का आटोमेटिक स्कूल बेल (घंटी) भेंट की। कमलेश सोनी व राधेश्याम डाकौत ने कहा कि भामाशाह हमारे विद्यालय के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी l

Next Story