ग्रीनवैली विद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला का आयोजन

ग्रीनवैली विद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला का आयोजन
X

भीलवाड़ाl ग्रीनवैली विद्यालय में "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" कार्यशाला को स्थाई रूप से शैक्षणिक विषय में शामिल किया गया, जिससे विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है l

कार्यक्रम में कंप्यूटर के ए.आई. अन्वेषण, खोज पर विशेष रूप से परिचर्चा की गई l कंप्यूटर शैक्षणिक गतिविधियों में रोबोट, ड्रोन, ए.आई. ज्ञान द्वारा बच्चे कोडिंग शैली द्वारा Artificial Intelligence डिवाइस चलाना सीख रहे हैं l विद्यार्थियों में कार्यशाला की प्रग़ति पर विशेष लगाव देखा गया, उनका मानना है कि आई.टी. के भविष्य की उन्नति का आधार माना ,जिसको प्राप्त करके वे जीवन में आने वाली आई.टी. के भविष्य को सुखद एवं कुशल बनाए रखने की परिकल्पना संजोई गई l

विद्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया ने बताया कि ए.आई. ज्ञान से सीखने की क्षमता का पूर्ण विकास होता है, इसका अनुकूल ज्ञान हमारी बौद्धिक क्षमता और कौशलता का विकास करते हैं ,इसके प्रभाव द्वारा हम निरंतर A.I. क्षेत्र में उन्नत एवं प्रभावशाली कार्य कर सकते हैल

Next Story