भीलवाड़ा में शीघ्र मिलेगा कैथ लैब- विधायक कोठारी
भीलवाड़ा। शहर के महात्मा गांधी अस्पताल को जल्द ही कैथ लैब की सौगात मिलने वाली है। विधायक अशोक कोठारी ने बताया की इस सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह एवं मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया निर्णय लोगो को राहत प्रदान करेगा। कोठरी ने बताया की यहाँ महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय व राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज है। एमजी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के अधीन 700 बैड का जिलास्तरीय अस्पताल है जो 100 किमी की परिधि में आने वाले नागरिकों का चिकित्सा का प्रमुख केन्द्र है।
काफी लम्बे समय से यहाँ हार्ट रोगियों को बहुत परेशानी झेलकर निजी चिकित्सालयों का रुख करना पड़ रहा था। जनता की वर्षों से जन प्रतिनिधियों से हार्ट रोगियों के लिए यह मांग रही है, आपने सदन में कैथ लैब के लिए आश्वस्त किया है जो भीलवाड़ा के हार्ट रोगियों के लिए वरदान साबित होगा।