भूजल बोर्ड के गठन से नये प्रोसेस हाउस एवं डेनिम उद्योग का मार्ग सुगम

भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी जिला मुख्यालय औद्योगिक इकाइयों के विस्तारीकरण एवं नये उद्योग लगाने के लिए केन्द्रीय भूजल बोर्ड से स्वीकृति लेने की जटिल प्रक्रिया होने से प्रदेश में राज्य भूजल बोर्ड गठन की मांग की जा रही थी और मेवाड़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के द्वारा विधायक अशोक कोठारी को पत्र के माध्यम से प्रदेश में भूजल बोर्ड गठित कराने की मांग की थी।

भीलवाड़ा में बढ़ते औद्योगिक विकास एवं टेक्स्टाइल इंडस्ट्रीज को ध्यान में रखते हुए विधायक कोठारी द्वारा प्रदेश में भूजल बोर्ड गठन हेतु मुख्यमंत्री से पत्र के जरिये निवेदन किया तथा विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री से रूबरु अनुरोध किया, जिस पर राज्य सरकार के द्वारा राज्य में भूजल बोर्ड गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे संबंधित विधेयक इसी बजट सत्र में पारित कराया जाएगा।

Next Story