लेबर कॉलोनी से युवक लापता, तलाश में जुटी पुलिस

लेबर कॉलोनी से युवक लापता, तलाश में जुटी पुलिस
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के लेबर कॉलोनी इलाके से एक युवक लापता हो गया। प्रताप नगर पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि लेबर कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय मदन पुत्र जगपाल गुर्जर गुरुवार को तीन बजे घर से बिना बताये निकला, जो जापता हो गया। युवक की मानसिक स्थिति कमजोर है। उसका शरीर दुबला पतला और लंबाई करीब छह फीट है। वह जींस पेंट और हॉफ टीशर्ट पहने हैं। इस घटना को लेकर दिनेश गुर्जर ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी है।

Next Story