अतिक्रमियों से की समझाइश, कब्जा हटाने के दिए निर्देश
भीलवाड़ा। शहर के चारों तरफ फैले अतिक्रमण के कारण आमजन को होने वाले की समस्याओं की शिकायते लंबे समय से प्रशासन को मिल रही थी। इस पर आज जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित कर शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान चलाने पर चर्चा की गई। दिन में हुई बैठक के बाद शाम को अचानक कई अधिकारी शहर के व्यस्ततम अजमेर चौराहे पर पहुंचे, जहां अतिक्रमियों को स्वयं कब्जा हटाने का अल्टीमेटम दिया गया।
शहर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभियान चलाने को लेकर चर्चा की। जिसके बाद एडीएम सिटी वंदना खोरवाल सहित कई पुलिस व अन्य अधिकारी तथा नगर परिषद की टीम अजमेर चौराहें पर पहुंची तथा अतिक्रमियों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान वहां बनी गुमटियों व ठेला संचालकों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। टीम ने चौराहें पर खड़े ठेलों और अतिक्रमण वाली जगह पर क्रॉस के निशान लगाए। इस दौरान एडीएम सिटी खोरवाल ने बातचीत में कहा कि आज हुई बैठक से प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए हम फिल्ड में आए है, और कई जगहों पर दौरा अतिक्रमियों को कब्जा हटाने को कहेंगे। अभी फिलहाल समाझाइश की जा रही है, तय दिनों के अंदर संबंधित व्यक्ति अतिक्रमण नहीं हटाते है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।