जिला बेडमिन्टन प्रतियोगिता शुरू

भीलवाड़ा, । जिला बेडमिन्टन संघ के तत्वावधान में 28 जुलाई तक होने वाली विभिन्न आयु वर्गो की जिला बेडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को सुबह हुआ। आयोजन सचिव भूपेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि जिला संघ के तत्वावधान में शहर के सांगानेर रोड स्थित फॉर आर्म्स बेडमिन्टन एकेडमी में जिला स्तरीय अण्डर-15, 17, 19 आयु वर्ग की बालक-बालिका बेडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को प्रात: अतिथियों द्वारा किया गया। जिला संघ के अध्यक्ष विजयसिंह शक्तावत ने बताया कि शुभारंभ के बाद तीनों आयु वर्गो की जिला बेडमिन्टन प्रतियोगिता में गुरुवार को मैचेज खेले गये जिनमें निम्नानुसार खिलाड़ी विजयी रहे।

यह रहे विजेता -

15 आयु वर्ग में - अविक मूंदडाÞ, मितांश जैन, अनिरूद्ध चेचाणी, अक्षित कुमार, अनिरूद्ध भूतड़ा, मयंक तोषनीवाल, मंथन बूलिया, युग टाक, आरिज अली, रिषिराज त्रिपाठी, आशुतोष सेन, अक्षराज श्रोत्रिय, महिराज सिंह पंवार, अथर्व मंडोवरा, राघव तम्बोली, आयुष साहू, सिद्धार्थ सिंह, धारा बाल्दी, नवधा पारीक, सियाना बसेर, फलक खान, अवनी डाड, चार्वी पाठक, सोम्या माहेश्वरी, परिधि सतुरिया।

17 आयु वर्ग में - सात्विक जागेटिया, सिद्धार्थ, सम्यक जैन, युवराज चाण्डक, युवराज सिंह, महिराज सिंह, रिषि मेहता, कमल फुलोट, दक्षित जीनगर, आशुतोष सेन, नितेश चौधरी, लक्ष्यराज श्रोत्रिय, आदित्य नटराजन, नेतिक बाबेल, अभिनव विश्नोई, अमोक हिम्मतरामका, आराध्या टेलर, कनिष्का मीना, नंदिनी लोया, अदविका शर्मा, अक्षिता कच्छावा, उरा सोनी।

19 आयुवर्ग में - आयुष्मान माली, रिषि मेहता, धु्रव बूला, लक्ष्यराज श्रोत्रिय, अमोल हिम्मतरामका, दर्श कावडिया, रोनक झंवर, आजर्व जेन, समय ढाका।

Next Story