लोन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश से केस दर्ज

लोन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश से केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। टूव्हीलर पर लोन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला कोर्ट के इस्तगासे से सदर पुलिस ने दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ईरांस स्थित गणपति मोटर्स के संचालक प्रदीपकुमार पुत्र शंकरलाल आचार्य ने सिद्धि प्लाजा स्थित सांवारिया फाइनेंस कंपनी के मालिक हुक्मीचंद खटोड़ उर्फ बबलू, सोनू खटोड़ व पिंटू खटोड़ और अन्य के खिलाफ अदालत के इस्तगासे से सदर थाने में केस दर्ज करवाया। प्रदीप ने रिपोर्ट में बताया कि वह टूव्हीलर की खरीद-फरोख्त का काम करता है, जबकि आरोपित फायनेंस करते हैं। प्रदीप का आरोप हैकि 2019 में आरोपित उसके पास गणपति मोटर्स पर आये और उसे विश्वास में लेकर कहा कि उनकी कंपनी वाहनों पर फायनेंस का काम करती है। वे, भारतीय रिजर्व बैंक से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने प्रदीप से कहा कि तुम्हारे से जो भी वाहन क्रय करें, उस पर हम फाइनेंस कर तुम्हें रकम अदा कर देंगे। प्रदीप ने उन पर विश्वास कर लिया और वर्ष 2019 से मार्च 20 तक करीब 72 लाख रुपये की लोन की फाइलें दी,जिसके सभी असल दस्तावेज व आरसी भी आरोपितों के पास है, लेकिन आरोपितों ने प्रदीप को केल 36 लाख रुपये का ही लोन फाइलों के पेटे किया, बाकी रकम बाद में देने का विश्वास दिलाया। लेकिन कोविड 19 का बहना बनाकर चक्कर देते रहे। आरोपितों ने जो लोन स्वीकृत किये, उनकी किश्त की राशि करीब 13 लाख रुपये भी आरोपितों के पास जमा हो चुकी है और करीब तीन लाख रुपये कई लोन फाइलों में डबल जमा हो चुके हैं। प्रदीप का यह भी आरोप है कि आरोपितों ने सांवरिया फाइनेंस, सत्यम फाइनेंस और शिवम फाइनेंस के नाम से रसीदें जारी की है। उसने आरोपितों से कई बार लोन की राशि 36 लाख रुपये का तकाजा किया, लेकिन आज दिन तक रकम का भुगतान नहीं किया गया। वे, चक्कर देते आ रहे हैं। करीब दस-ग्यारह दिन पहले राशि के भुगतान का तकाजा करने पर आरोपितों ने साफ तौर से इनकार कर दिया और परिवादी प्रदीप को डराया-धमकाया। प्रदीप ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ये लोग लाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपये अवैध वसूल कर चुके हैं, इसके बावजूद भी 72 लाख रुपये की रकम की अवैध मांग कर रहे हैं। फाइलों की रकम जमा होने के बाद भी दस्तावेज नहीं लौटाकर हड़प गये। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। जान से मारने व झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। सदर थाना पुलिस ने प्रदीप की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। जांच थाना अधिकारी उगमाराम स्वयं कर रहे हैं।

Next Story