संतोषी माता मंदिर में भजन कीर्तन

By - राजकुमार माली |26 July 2024 8:44 AM IST
भीलवाड़ा(BHN) अखिल मारवाड़ी महिला संगठन की वसुधा शाखा की अध्यक्ष प्रेमलता जागेटिया द्वारा की गई अनूठी पहल संतोषी माता मंदिर में भजन कीर्तन करने के साथ ही खेल कूद कर पिकनिक मनाई। सचिव कविता समदानी ने महिलाओं को पर्यावरण की जानकारी दी । हाऊजी व गेम कराया गया ।सब महिलाओं ने खूब मनोरंजन के ज़रिए शैक्षणिक सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
मिडियाप्रभारीं विद्या भण्डारी नें बताया की धार्मिक स्थलो पर पिकनिक का आनन्द दुगना हो जाता है पूजा अर्चना भजन कीर्तन करते हुए सामूहिक पिकनिक का आनंद ही अलग होता है
Next Story
