कारगिल विजय दिवस मनाया

कारगिल विजय दिवस मनाया
X

रायपुर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलालखेड़ी मे आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया l विद्यालय के अध्यापक प्रकाश चंद्र जाट ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमे 11.15am पर गांव के गणमान्य नागरिक, स्टाफ और विद्यार्थी विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित हुए तत् पश्चात 11.16am से 11.18am पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए मां भारती के सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की ओर 11.20am से 11.25 तक गांव के सामाजिक कार्यकर्ता और संस्था प्रधान ने कारगिल युद्ध में मां भारती के सैनिकों की वीरता के बारे मे विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय विधालय के संस्था प्रधान प्यार सिंह जी राजपूत,दानाराम जी रैगर,बबलू जी, जगदीश जी बैरवा, रघुराज सिंह जी, हरी सिंह जी, रामावतार जी, प्रकाश चंद्र जाट एवम गांव के गणमान्य नागरिक थे l

Next Story