पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को किया याद

भीलवाड़ा । शांति संदेश मंच ने मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। चित्रकूट धाम नगर में एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञानमल खटीक ने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इसकी मिसाल डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब एवं राजू पोरवाल ने की। उन्होंने कहा कि भारत देश में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने जो काम किया है भारत की हर पीढ़ी उन्हें याद रखेगी। काार्यक्रम में दीपा लोट, महावीर धाकड़, पूर्व कमिश्नर कालो खान, कमल कुचबंदा उषा सोनी, राजेश डीडवानिया, मुकेश गुसर, सूरज लोट, बंटी राव, राजकुमार गहलोत, रोशन खोखर मौजूद थे। संचालन कवि रामनिवास रोनीराज ने किया। आभार शांति संदेश मंच के संस्थापक अध्यक्ष राजू केसर सिंह चन्नाल ने व्यक्त किया।

Next Story