कारगिल के वीरो को किया याद, दी श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में नरेन्द्र सिंह, भूतपूर्व सैनिक के मुख्य आतिथ्य तथा मुकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल (सिटी कोतवाली) के विशिष्ट आतिथ्य में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ श्याम लाल खटीक ने बताया कि विद्यालय के प्रांगण में कारगिल युद्ध में शहीद हुए मां भारती के सपूतों को श्रद्धांजली देने हेतु उनकी स्मृति में 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा और देशभक्ति का जयघोष किया गया।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए युद्ध में उनके शौर्य एवं पराक्रम से सभी को अवगत कराया। व्याख्याता छोटुलाल सुथार ने कारगिल विजय पर अपनी ओजस्वी कविता का पाठन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उपप्राचार्य सीमा गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान ज्योति खटीक, राजेश कुमार शर्मा, पारी प्रभारी व्याख्याता दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, पंकज कुमार जैन का आयोजन में सहयोग रहा।