कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाई

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाई
X

आकोला रमेश चंद्र डाड) कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यक्रम हुए। सामूहिक रूप से पूर्वान्ह 11:15 बजे 2 मिनट मौन रखा गया ।

सिंगोली में व्याख्याता अजीत सिंह एवं राजकुमार रायका ने कारगिल विजय के बारे में विस्तृत रूप से बच्चों को जानकारी प्रदान की । संस्था प्रधान प्रमिला पाराशर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कारगिल के वीर शहीदों को शब्द सुमन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सैनिकों को भारत के सच्चे प्रहरी के रूप में सदैव सम्मान का अधिकारी बताया ।

कार्यक्रम में व्याख्याता डॉ.अजीत सिंह, राजकुमार रायका, दुर्गा लाल मीणा, डॉ. रविंद्र बेरवा वरिष्ठ अध्यापक धर्मेंद्र सोनी, अखिलेश कुमार अध्यापिका उषा पाराशर, हुकुम सिंह, मेघराज चौधरी, दुर्गा शंकर बैरवा, भैरू लाल जाट, अमित शर्मा, संजीव पाराशर सत्यनारायण सालवी सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह का संचालन व्याख्याता राजकुमार रायका ने किया।

Next Story