पंचायत में तालाबंदी कर आंदोलन करने की चेतावनी

पंचायत में तालाबंदी कर आंदोलन करने की चेतावनी
X

गुरला। ग्राम पंचायत कारोई के वार्ड नंबर 5 व 7 में स्थित देवनारायण मंदिर के पास सार्वजनिक कार्य में ली जाने वाली भूमि (चम्पा मंगरी) में कारोई सरपंच द्वारा अवैध रूप से पट्टे जारी किए जाने का आरोप है, जिसे रोकने के संबंध में समस्त गांव वासियों ने पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर कुमावत के नेतृत्व में गुरुवार रात्रि नीम के चौक में एकत्रित होकर सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि चंपा मंगरी को सार्वजनिक हित में ही रखी जावे व सरपंच द्वारा दिए गए अवैध रूप से चारागाह, बीलानाम व बाहरी व्यक्ति के बनाए गए पटृटो की जांच की जावे। इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया, ग्राम वासियों ने कहा कि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्राम पंचायत में तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।

Next Story