रामधाम ट्रस्ट का साप्ताहिक रामायण पाठ कल गोपालद्वारा मंदिर में
भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से इस रविवार साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन 28 जुलाई को दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक बड़े मंदिर के पीछे स्थित गोपालद्वारा मंदिर में किया जाएगा। साप्ताहिक रामायण पाठ प्रभारी शिव प्रकाश लाठी ने बताया कि रामायण पाठ में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, रामायण पर अंताक्षरी, राम नाम कीर्तन आदि होंगे। शाम को 4:00 बजे राम धाम में रविवार की पार्टी रविवार की बाल संस्कार शिविर का आयोजन होगा। इस सिविल में ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।
Next Story