युवाओं को मिल रहा है स्वयं का रोजगार
भीलवाडा। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना अंतर्गत स्वयं का वाणिज्यिक वाहन खरीदने हेतु लालचन्द जीनगर ने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा आयोजित शिविर में आवेदन किया। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्राप्त आवेदन की हैण्ड होल्डिंग कर त्वरित निस्तारण कराकर यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया से समन्वय करते हुए नियमानुसार 9 लाख का ऋण वितरण कराकर टैक्सी परमिट स्विफ्ट डिजाइर वाहन शुक्रवार को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक के.के.मीना एवं यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार जैफ, जिला उद्योग अधिकारी चरण दास बैरवा, नितेश जांगिड़, नारायण लाल दरोगा सहित उद्योग विभाग स्टाफ उपस्थित रहा। वाहन मालिक लालचन्द द्वारा राज्य सरकार, उद्योग विभाग एवं बैंक का आभार व्यक्त किया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक जिले में भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, बनेड़ा, कोटड़ी, आसीन्द, हुरड़ा, सुवाणा में शिविरों का आयोजन किया तथा अगले माह में माण्डल, करेड़ा, रायपुर, सहाड़ा, माण्डलगढ़ और बिजोलिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा। अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति वर्गां की प्रभावी भागीदारी के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 की जानकारी प्रदान की गई। जिसके तहत योजना अन्तर्गत विनिर्माण-10 करोड़, सेवा क्षेत्र-5 करोड़, एवं व्यापार-1 करोड़ तक का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इस पर राज्य सरकार द्वारा योजनान्तर्गत परियोजना लागत का 25 प्रतिशत या 25 लाख रुपए (जो भी कम हो) मार्जिन मनी अनुदान देय साथ ही 25 लाख रू. तक 9 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ तक 7 प्रतिशत एवं 5 करोड़ से 10 करोड़ तक 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा, साथ ही एवं सीजीटीएमएसई शुल्क भी राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाने का प्रावधान है।
महाप्रबंधक ने बताया कि विभाग द्वारा उद्योगों को बढावा दिये जाने हेतु राज्य द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर लगातार विशेष जागरूकता शिविरों एवं केम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को विभागीय योजनाओं जैसे भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (एमएलयूपीवाई) मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना (एमवाईयूपीवाई) प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) रिप्स-2019 व 2022, पीएम विश्वकर्मा योजना, (एक जिला एक उत्पाद) आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही शिविरों में आये हुए पात्र उद्यमियों तथा युवाओं को विभागीय योजनाओं में निशुल्क आवेदन भी कराये जा रहे है।