भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टेण्ड का होगा कायाकल्प

भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टेण्ड का होगा कायाकल्प
X

भीलवाड़ा। जिला मुख्यालय पर स्थित राजस्थान रोडवेज डिपो का कायाकल्प होगा, विधायक अशोक कुमार कोठारी ने बताया की निरीक्षणों के दौरान डिपो की खस्ता हालत और काफी अव्यवस्थाएँ एवं कमियाँ पाई गईं थी। इसके साथ रोडवेज डिपो के आधुनिकीकरण हेतु बजट 2024-25 में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया। सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में राजस्थान के 10 जिला मुख्यालयों पर आधुनिकतम सुविधायुक्त बस स्टेण्ड का निर्माण कराये जाने की घोषणा की गई थी, जिसमें भीलवाड़ा को वंचित रखा गया था।

इसके बाद रोडवेज बस स्टेण्ड की दुर्दशा को देखते हुए विधायक कोठारी ने जिला कलक्टर नमित मेहता से चर्चा कर 45 लाख रु.यूआईटी के द्वारा स्वीकृत कराये और पुनः विधानसभा में कटौती प्रस्ताव के दौरान उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन विभाग मंत्री प्रेमचन्द बैरवा से व्यक्तिशः सम्पर्क कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिस पर राज्य सरकार के परिवर्तित बजट 2024-25 में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैण्ड बनाये जाने की घोषणा की गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा उक्त घोषणा के अन्तर्गत भीलवाडा बस स्टैण्ड को भी सम्मिलित किया गया है, जिस पर वित्त विभाग की सैद्धान्तिक सहमति उपरान्त बस स्टैण्ड के आधुनिकीकरण संबंधी कार्य प्रारम्भ किये जायेंगे।

मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि इस घोषणा से भीलवाड़ा बस स्टेण्ड से प्रतिदिन गुजरने वाले लगभग 25000 यात्रियों को आधुनिकतम सुविधा का लाभ मिलेगा। स्मरण रहे विगत 15 वर्षों से यात्रियों को असुविधाएँ झेलनी पड़ रही थीं, लम्बे समय से रोडवेज बस स्टेण्ड को विकसित करने की मांग जनता व यात्रियों के द्वारा की जाती रही है।

Next Story