अभी तक नहीं हुई भूमि आवंटित, वर्षों से किराए के भवन में चल रहा औषधालय

अभी तक नहीं हुई भूमि आवंटित, वर्षों से किराए के भवन में चल रहा औषधालय
X

पुर। शहर के उपनगर पुर का आयुर्वेद औषधालय लगभग 30 वर्षों से भी अधिक समय से किराए के भवन में संचालित हो रहा है। किराए के भवन में संचालित होने एवं यहां ईलाज की पूरी सुविधाएं नहीं होने से मरीजों को इसका पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। औषधालय में चार का स्टाफ है जिसमे एक डॉक्टर, दो नर्स एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है लेकिन पूरा औषधालय एक नर्स के ही भरोसे चल रहा है। 50 हजार की आबादी वाले उपनगर पुर में आयुर्वेदिक औषधालय के 30 वर्षों से भी अधिक समय से किराए के भवन में संचालित होने के बावजूद अभी तक भूमि भी आवंटित नहीं हो पाई है।

इस इस संबंध में उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा ने जिला कलेक्टर एवं तहसीलदार को भूमि आवंटित करने हेतु कई बार पत्राचार भी किया किंतु यूआईटी एवं नगर परिषद के द्वारा भूमि आवंटन के संबंध में अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त औषधालय भवन के निर्माण हेतु विभाग के पास पर्याप्त पैसे भी है लेकिन फिर भी भूमि के अभाव में उक्त औषधालय अट्ठारिया मोहल्ले में एक तंग गली में छोटे से मकान में संचालित हो रहा है तथा औषधालय में संसाधनों की भी बहुत कमी है। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन के अभाव में विभागीय अस्पताल नहीं बन पा रहा हैं। ऐसे में उन्हें किराए के भवनों में संचालित करना मजबूरी है।

Next Story