घुंघरु एवं तबले की जुगलबंदी से श्रोता हुए मुग्ध

घुंघरु एवं तबले की जुगलबंदी से श्रोता हुए मुग्ध
X

भीलवाड़ा। स्पिक मैके एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से चल रहे वर्कशॉप ड्रेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम के चौथे दिन कत्थक नृत्यांगना वर्षा दास गुप्ता की प्रथम प्रस्तुती राउमावि पीपली एवं द्वितीय प्रस्तुती राउप्रावि दांताजती में हुई।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पालिया ने बताया कि वर्षादास गुप्ता ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से देवी सरस्वती के सौन्दर्य रूप का बखान करते हुये छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं कला का महत्व बताया। सावन के महीने में रंग मल्हार की प्रस्तुति में बारिश की रिमझिम, मोर का नाचना, हिरण का कुलॉछे मारना, नदी का बहना, बिजली का चमकना आदि की सुन्दर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। उसके बाद बोल चाल में तबला एवं घुघंरू की जुगलबन्दी के साथ-साथ फुटवर्क की प्रस्तुति के दर्शकों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।

शनिवार को होगी अन्तिम दो प्रस्तुतियां

कार्यक्रम कोर्डिनेटर अनु प्रजापत के अनुसार 27 जुलाई को वर्षा दास की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 8 बजे राउमावि कांदा एवं द्वितीय प्रस्तुती प्रातः 9.30 बजे राउमावि चावण्डिया में होगी।

Next Story