आकोला विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया

आकोला विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) राउमावि आकोला मे कारगिल विजय दिवस मनाया गयाl इस मोके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्याता प्रहलाद कुमार त्रिपाठी ने कीl कार्यक्रम मे व्याख्याता रितु रानी मीणा, वरिष्ठ अध्यापक सत्यनारायण व्यास, अध्यापक लादू लाल श्रोत्रिय ने कारगिल के शहीदों की विजय गाथा उनकी बहादुरी के किस्से, बलिदान, राष्ट्र भक्ति के बारे मे बतायाl इस मोके पर व्याख्याता प्रणव शर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका मीना शर्मा, पुस्तकालय ध्यक्ष बनवारी बारवर, अध्यापक लक्ष्मीनारायण व्यास, पंचायत शिक्षक श्याम सुन्दर तिवारी, हनुमान शर्मा, रामकिशन जाट और गणमान्य नागरिक उपस्थित थेl

कार्यक्रम मे कक्षा 12 के छात्र नन्दलाल रेबारी छात्रा आरती उपाध्याय ने कारगिल शहीदो के बलिदान के बारे मे बतायाl शहीदो को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनिट का मौन रखा गयाl

Next Story