छोले भटूरे वाले से खराब तेल फिकवाया

छोले भटूरे वाले से खराब तेल फिकवाया
X

भीलवाड़ा। शहर में खराब खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज कई जगहों पर जांच की। जिसमें खराब पाए गए तेल को नष्ट कराया गया। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को कुंभा सर्किल के पास सडक़ पर छोले भटूरे और फास्ट फूड का ठेला लगाने वालों के यहां खाद्य पदार्थों की जांच की। इस दौरान ठेले पर भटूरे तलने के रखे हुए तेल को गर्म करा जांच की गई। जिसमें तेल खराब पाया गया। टीम ने मौके पर ही तेल को फिकवा दिया और भविष्य में स्वाच्छता और गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत दी।

Next Story