सेना मित्र पोस्टर विमोचन के साथ होगा कारगिल योद्धाओं का सम्मान

By - भारत हलचल |27 July 2024 3:26 PM IST
भीलवाड़ा। हम सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा एवं माँ भारती की रक्षा ना कर सके तो शहीद एवं सैनिक परिवारों के साथ खड़े होकर तो अपना दायित्व निभा सकते हैं। इसी भाव को मन में रखते हुए “सेना मित्र” पोस्टर विमोचन के साथ होगा कारगिल योद्धाओं का सम्मान। “सेना मित्र” प्रकल्प का शुभारम्भ सांसद दामोदर अग्रवाल द्वारा होगा। यह सम्पूर्ण भारतवर्ष में अनूठा, अद्वितीय राष्ट्रप्रेम का प्रथम प्रकल्प होगा।
सतत् सेवा संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम रविवार 28 जुलाई को आजादनगर माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जाएगा। कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले जांबाजों का अभिनन्दन किया जाएगा।
Next Story
