पौधों को लगाना ही नहीं बल्कि बड़ा करने की ले जिम्मेदारी

पौधों को लगाना ही नहीं बल्कि बड़ा करने की ले जिम्मेदारी
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा) पौधों को लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पौधों को बड़ा करने की है पौधा जब तक वृक्ष नहीं बन जाता तब तक पौधा लगाने का उद्देश्य पूर्ण नहीं होता है अतः सभी को चाहिए कि वह एक पौधा लगाकर उनके वृक्ष बनने तक देखभाल एवं पर्याप्त खाद पानी दे तभी पौधा लगाने का उद्देश्य पूर्ण होगा उक्त विचार शनिवार को निकटवर्ती सीडीयास ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सज्जनपुरा में हरिपुरा चौकी प्रभारी शिवराज सुखाड़िया ने व्यक्त किये ल

उन्होंने कहा कि एक पौधे को छोटे बच्चों की तरह पाल पोसकर बड़ा किया जाए तभी वह पौधा वृक्ष बनेगा अन्यथा पौधा लगाकर कार्य की इति श्री करना पर्याप्त नहीं है l विद्यालय के संस्था प्रधान गोपाल लाल छापरवाल ने कार्यक्रम मे उपस्थित ग्राम पंचायत के पुर्व सरपंच देवी लाल गुर्जर,पंचायत समिति प्रतिनिधि व उप सरपंच के समक्ष विद्यालय में पेयजल की समस्या एवं चारदीवारी की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 27 जुलाई को हरिपुरा पुलिस चौकी प्रभारी शिवराज सुखाड़िया, कांस्टेबल सुरेंद्र विश्नोई, विद्यालय के अल्पना पायक, सुरेश कुमार सर्वा, सोनल मोहड़, हरिशंकर शर्मा, सीडीयास सरपंच देवीलाल गुर्जर, उप सरपंच प्रकाश खटीक, पंचायत समिति प्रतिनिधि मुकेश गुर्जर, सुरेश खटीक, सत्यनारायण खटीक, गणपत खटीक की उपस्थिति में 17 पौधे ट्री गार्ड के साथ चार दिवारी के बाहर लगाए गए। चौकी प्रभारी सुखाड़िया ने बच्चों को अपने उद्बोधन द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रधानाध्यापक गोपाल लाल छापरवाल ने विद्यालय विकास हेतु मांगे रखी जिन्हे सरपंच साहब द्वारा शीघ्र ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया

Next Story