कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर शहीदों की याद मे विशाल वृक्षारोपण

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर शहीदों की याद मे विशाल वृक्षारोपण
X


भीलवाड़ा -

लायंस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष लायन आरपी बल्दवा ने बताया की लायंस क्लब भीलवाड़ा एवं लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी के संयुक्त तत्वाधान में पीडीजी, पीएमसीसी लायन अरविंद शर्मा, पीडीजी, पीएमसीएस लायन दिलीप तोषनीवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन श्याम सुंदर मंत्री के सानिध्य में रीजन चेयरमैन लायन राकेश पगारिया के सहयोग से लायन ओपी काबरा एवं लायंस क्लब रूबी अध्यक्ष लायन मधु काबरा के द्वारा अजय सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल 570 पौधे जिसमें औषधिय, फलदार, छायादार एवं डेकोरेटिव पौधे लगाए गए।

इस कार्यक्रम में माइक्रो कैबिनेट चेयरपर्सन लायन मंजू पोखरना, लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार के अध्यक्ष अंकुर जैन, लायन भूपेश सामर, विनोद जैन, मुकेश कोठारी, रूबी क्लब की सचिव सुधा जैन व कोषाध्यक्ष ममता शर्मा एवं डायरेक्टर निखिल काबरा आदि उपस्थित थे।

Next Story