रामदेवरा पैदल यात्रा के लिए जत्था रवाना

X
By - भारत हलचल |27 July 2024 8:37 PM IST
भीलवाड़ा। करेड़ा उपरमाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उदय लाल भडाणा की जीत की मन्नत पूरी होने पर रामदेवरा पैदल यात्रा के पहले दिन शुरुवात की। यात्रा की अगवानी लादू गुर्जर और लेहरू गुर्जर भेरुखेड़ा (करेड़ा) ने की। साथ में जगदीश, प्रहलाद,मेवाजी, लेहरू, राजरतन गुर्जर आदि 30 कार्यकर्ता के साथ रूणिजा के लिए रवाना हुए। यात्रा को बाबू लाल भडाणा, रोशन मेघवंशी, जमना भडाणा, राजू माली, मुकेश गाडरी, धनजी खारोल, शैशमल जाट आदि ने कार्यकर्ताओं को माला पहना कर यात्रा की हरी झंडी दिखा के रवाना किया।
Next Story
