इंद्रदेव को मनाने के लिए गांगलास में गांव बाहर का भोजन बनाया

बेरा (भेरूलाल गुर्जर) जहां बारिश की कामना को लेकर भगवान इंद्रदेव की पूजा अर्चना को लेकर गांव के बाहर भोजन का आयोजन किया जाता है। इसमें बहन-बेटी समेत दोस्त- रिश्तेदार और संगा-संबन्धियों के आने-जाने से मेला-सा माहौल देर शाम तक आ रहा है। मनीष कुमार सुवालका एवं शिवराज जोशी ने बताया कि रविवार को गांव- गांव में खेत के बाहर रसोई का आयोजन किया गया रसोई के रूप में दाल-बाटी और चूरमा बनाया जाता है और खेत में बिराजित देवी-देवता और इंद्रदेव को धूप लगाई जाती है। इसके बाद सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इवेंट में बहन-बेटी को भी आने का मौका दिया गया।

गांव के लोगों का मानना है कि गांव में बारिश के बाद बाहर की रसोई में आतिशबाजी की जाती है, यहां वर्षा के देवता इंद्र देव प्रसन्न होते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आस्था के साथ देर से हो रही बारिश के कारण ग्रामीण इंद्रदेव को आकर्षित करने के लिए गांव के बाहर रसोई बनाई जाती है। सती माता मंदिर, हनुमान जी मंदिर, संगस जी का मंदिर, काला जी का मंदिर, खेड़ा खुट माता का मंदिर, रामदेव का मंदिर, शिव का मंदिर, शीतला माता मंदिर धार्मिक स्थलों पर भगवान इंद्र देव का आकर्षक दर्शन किया गया। इस अवसर पर मनीष कुमार सुवालका, शिवराज जोशी, गोपाल जोशी, सांवर लाल शर्मा, शिवराज तिवारी, भंवर लाल तिवारी,साहित सम्पत जोशी आदी ने आस्था के केंद्र मंदिर पहुंच घर सुख में, समृद्धि, खुशहाली अच्छी बारिश की कामना की।

Next Story