दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक आयोजित

दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक आयोजित
X

भीलवाडा। दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के चतुर्थ सत्र की तृतीय कार्य समिति बैठक फुहार झीलों की नगरी में उदयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन और महेश वंदना के साथ स्वागत गीत स्थानीय बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उदयपुर जिला अध्यक्ष मंजू गांधी के स्वागत उद्बोधन के बाद प्रदेश सचिव सुशीला असावा द्वारा दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष कोगटा ने प्रदेश के स्थाई प्रोजेक्ट हाट बाजार, मेडिकल बैंक, कन्यादान आदि के बारे में बताया तथा बहनों को स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार के लिए प्रेरित किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कोगटा ने कहा कि मातृ शक्तियों को शिक्षित व संगठित होने की आवश्यकता है। समाज की एकता से ही राष्ट्रोत्थान की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। महिला संगठन के अंतर्गन्त व्यवस्था, अनुशासन और एकता की शक्ति आवश्यक है। सचिव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष विनिता बाहेती ने आय व्यय की जानकारी दी। चंदा नामधर ने सामाजिक एकता व अखंडता पर बल दिया। शुभकामना संदेश निवर्तमान अध्यक्ष कुंतल तोषनीवाल द्वारा दिया गया। भूतपूर्व कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी द्वारा आशीर्वचन एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी द्वारा शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया। कुछ समय के लिए खुला मंच रखा गया। प्रदेश सचिव सुशीला असावा द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया।

सत्र की द्वितीय बैठक प्रारंभ हुई, जिसमें पारिवारिक रिश्तों का महत्व रघुकुल रीत सिद्धा समिति पथ प्रदर्शक, पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा एवं पश्चिमांचल सह प्रभारी श्रद्धा गट्टानी, प्रदेश समिति संयोजिका मानकंवर काबरा द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से नाटिका और जिंदगी का सफर रहे बेफिकर अपने सभी डॉक्यूमेंट एक ही पेपर में लिख कर अपने पास सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई। उदयपुर जिला द्वारा समस्त स्थानीय तहसील संगठनों द्वारा सभी त्योहारों पर नृत्य व नाटिका द्वारा मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अष्ट सिद्धा समिति संयोजिका कविता बल्दवा ने राष्ट्रीय प्रभारी अष्ट सिद्धा समिति नम्रता बिहानी का परिचय दिया।

प्रदेश द्वारा सम्मान समारोह एवं पारितोषिक वितरण किए गए। नम्रता द्वारा उद्बोधन, स्वयं सिद्धा समिति के तहत हाट बाजार का आयोजन किया गया। संजीवनी सिद्धा समिति के तहत वाहन फर्स्ट एड किट मधु काबरा द्वारा वितरित किए गए। उदयपुर जिले में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। बैंड बजाते हुए महिलाओं ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। उदयपुर जिला सचिव रेखा असावा द्वारा आभार दिया गया। मंच संचालन छवि भदादा एवं सीमा लाहोटी ने किया।

बैठक में मनोरमा कालिया, सरिता न्याति, संध्या आगीवाल, पूनम भदादा, अंकिता राठी, मीनू झंवर, मोना डाड, प्रेम मानधना, मधु देवपुरा, पायल चेचानी, आशा नराणीवाल, प्रेमलता चेचानी, कृष्णा समदानी, संध्या सोमानी, भारती बाहेती, चंदा देवपुरा, रितु सोडाणी, तारा बाहेती, कविता बल्दवा, नीलिमा माहेश्वरी, मंजू मूंदड़ा, सरोज गट्टानी, मधु काबरा, नीलम पेड़ीवाल, सुनीता राठी, रितु समदानी, रतन लढ़ा, सुमित्रा देवपुरा, मधु मूंदड़ा, सुमन सोनी, मधु हेड़ा, आशा नराणीवाल, गीता सामरिया, डिंपल मूंदड़ा, प्रभा बाहेती, मंजू मंत्री, स्वाति चेचाणी, स्वप्नलिका अजमेरा सहित कई सदस्याएं उपस्थित रही।

Next Story