गर्ग ऋषि पंचमी पर होंगे विभिन्न आयोजन

गर्ग ऋषि पंचमी पर होंगे विभिन्न आयोजन
X


भीलवाड़ा गर्ग ब्राह्मण नवयुवक समाज संस्थान भीलवाड़ा की बैठक संस्थान के बापू नगर स्थित भवन पर रविवार को महंत मोहन शरण शास्त्री (निम्बार्क आश्रम) एवं ब्रह्म शक्ति मेवाड़ की नीलम शर्मा की सरंक्षता में एवं संस्थान के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें महर्षि गर्ग ऋषि जयंती समारोह धूमधाम से मनाने एवं विभिन्न कार्यक्रमों का रुपरेखा तैयार की गई एवं क्रिकेट प्रतियोगिता GPL-2 का आयोजन हेतु निरजंन गर्ग को जिम्मेदारी सोपी गई एवं महंत मोहन शरण द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन एवं समाज के उपस्थित नव युवक वरिष्ठ जन व मातृ शक्ति द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। युवा वर्ग से अभय, राजेन्द्र, मोहित, विजय, मनिष, निरज संजू, गौरव, पंकज, सौरभ गर्ग नव युवकों द्वारा जयंति पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रति जोश से सम्पन्न करने का संकल्प लिया गया।

Next Story