एशियन नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर विश्नोई का किया स्वागत

एशियन नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर विश्नोई का किया स्वागत
X

भीलवाड़ा। उपनगर पुर के सागर विश्नोई ने हाल ही में थाईलैंड में होने वाली एशियाई नेशनल चैंपियनशिप की कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर पूरे जिले का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए मुस्लिम समाज से कई व्यक्तियों ने मिलकर पहलवान विश्नोई और उनके कोच कल्याण विश्नोई और पिता चांद मल बिश्नोई को साफा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर अंजुमन कमेटी पूर्व सदर इकबाल मंसूरी, रिटायर्ड लेक्चरार अलाउद्दीन खान पठान, बिसायति समाज के जिला अध्यक्ष शब्बीर बिसायती, गुलाम हुसैन अंसारी, आबिद हुसैन शेख, आसिफ मंसूरी, अशफाक मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Next Story