गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा व ठाकुर जी का बेवाण निकला
X
भीलवाड़ा (सम्पत माली) । श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ व नानी बाई का मायरा को लेकर आज कलकीपूरा चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर से विशाल कलश यात्रा व ठाकुर जी का बेवाण निकाला जा रहा है जो नगर भ्रमण करते हुए प्राइवेट बस स्टैंड शिव मंदिर कलश यात्रा पहुंचेगी ।
भागवत कथा का शुभारम्भ आज से होगा जो 5 अगस्त तक दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगी और नानी बाई का मायरा 1 अगस्त से शुरू होकर 3 अगस्त को पूर्णाहुति होगी। सायं 8 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक नानी बाई का मायरा कथा होगी। कथा पंडित आनंद कृष्ण महाराज द्वारा होगी। आज भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है।
Next Story