भामाशाह पलोड़ की स्मृति में न्याय की चौपाल का निर्माण
पुर - भीलवाड़ा
भामाशाह राजेंद्र पलोड़ की दितीय पुण्य तिथि पर कन्हैया लाल राजेंद्र कुमार पलोड़ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उपनगर पुर के थाने में न्याय की चौपाल का निर्माण किया गया ।
जिसका उद्घाटन थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह कविया द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर नरेश कुमार, प्रदीप, पंकज, आलोक, गौरव, गोपाल कृष्ण, पंकज, प्रियांश, मितांश, अयांश आदि पलोड़ परिवार के सदस्यों के साथ आदरणीय रमेश जागेटिया, अभिषेक जागेटिया, आदित्य मालु सहित उपनगर पुर के गणमान्य नागरिक प्रेम विशनोई, रतन आचार्य, नरेंद्र सिंघवी, मुकेश सोनी, विनोद खाब्या, सूरज छिपा, पंकज पारिक, सहित थाने के हेड कॉन्स्टेबल चंद्रवीर सिंह, यशवीर सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।
ट्रस्टी प्रदीप पलोड़ ने बताया कि हमारी संस्कृति - हमारी विरासत को ध्यान में रखते हुवे इस चौपाल का निर्माण किया गया है क्यूकी पूर्व में चौपाल पर बैठ कर आपसी समजाईश से बहुत सारे विवादों का निपटारा किया जाता था जिससे समाज में प्रेम एवं भाईचारा बना रहता था एवं विवाद ख़त्म हो जाते थे ।
अत: इसी तरह वर्तमान में भी समजाईश के माध्यम से विवादों के निपटारे हो सके इसी भावाना के साथ इस चौपाल का निर्माण किया गया है ।