सफाईकर्मियों ने निकाली रैली,जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर

सफाईकर्मियों ने निकाली रैली,जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर
X

भीलवाड़ा। सफाई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद के सफाईकर्मियों की हड़ताल आज भी जारी रही। आज सुबह रैली निकाली। दोपहर बाद जुलूस निकालेंगे। फिर धरना देने की तैयारी भी शुरू हो गई है। उधर, शहर में सफाई नहीं होने से मेन बाजार हो या कॉलोनियां जगह- जगह कचरे के ढेर लगे हैं। डस्टबिन या कचरा पात्र पूरे भरे हैं। जानकारी के अनुसार शहर में प्रतिदिन 170 से 180 टन कचरा निकलता है। हड़ताल के चलते इसे उठाने वाला कोई नहीं है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामदेव चन्नाल के नेतृत्व में सुबह सफाई कर्मचारी, जमादार नगर परिषद परिसर में इकट्ठा हुए। फिर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। हाथों में झाडू भी ले रखे थे। राजेंद्र मार्ग, रेलवे स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए रैली पुन: नगर परिषद पहुंची। जिलाध्यक्ष चन्नाल ने बताया कि दोपहर & बजे परिषद से जुलूस निकाला जाएगा, जो गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, महाराणा टॉकिज, नागौरी गार्डन होते हुए परिषद पहुंचेगा। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

Next Story