वस्त्रनगरी को स्मार्ट सिटी योजना में करें शामिल- कोठारी

वस्त्रनगरी को स्मार्ट सिटी योजना में करें शामिल- कोठारी
X

भीलवाड़ा। विधायक कोठारी ने राजस्थान की पुर्ववती सरकार द्वारा बजट 2022-23 के अन्तर्गत राजस्थान समार्ट सिटी परियोजना की घोषणा के पश्चात कोई भी कार्य नहीं होने पर वर्तमान सरकार को विधान‌सभा में विशेष ध्यान आकर्षण प्रस्ताव नियम 295 के माध्यम से अवगत कराया कि देश की जीडीपी में टेक्सटाइल की अहम भूमिका है व भीलवाड़ा का देश की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान है। भीलवाड़ा में विकास की बहुत सम्भावनाएँ हैं जो सरकार के सहयोग से ही सम्भव हो सकती है।

पिछली राज्य सरकार के द्वारा बजट घोषणा 2022-23 के बिन्दु संख्या 75 में राज्य के संभाग मुख्यालयों-जोधपुर, बीकानेर एवं भरतपुर सहित अलवर, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ शहर के समग्र विकास की दृष्टि से आगामी 2 वर्षों में एक हजार पांच सौ करोड़ रुपये के प्रावधान से राजस्थान स्मार्ट सिटी योजना लागू करने की घोषणा की गई थी, किंतु इस घोषणा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और यह ठण्डे बस्ते में चली गई।

विधायक कोठारी ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि भीलवाडा राजस्थान की GDP में अहम योगदान देता है अत: इसके समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए भीलवाडा हेतु विशेष परियोजना बनाये क्योंकि भीलवाडा स्मार्ट सिटी बनने की पूरी योग्यता रखता है

Next Story