जिले में यहाँ हुई बारिश
भीलवाड़ा। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय बनेड़ा में 6 मिलीमीटर, जहाजपुर में 1, कोटड़ी में 10, माण्डल में 3, करेड़ा में 4 तथा शाहपुरा में 34 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अन्य स्थानों में डाबला में 7, कारोई में 1, पारोली में 10 तथा ज्ञानगढ़ में 4 मिमी वर्षा हुई।
बांधों में अरवड़ बांध पर 5 मिलीमीटर, नाहरसागर बांध पर 15.5 मिमी, सरेरी बांध पर 17 तथा उम्मेदसागर बांध पर 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
Next Story