सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मिकी समाज को मिले प्राथमिकता

भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी ने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा को अवगत कराया कि वाल्मिकी समाज कई वर्षो से सफाई का कार्य करता आ रहा है, यह कार्य पीढ़ी दर पीढ़ी इनके समाज द्वारा किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान भी वाल्मिकी समाज द्वारा शहर, अस्पताल एवं कॉलोनियों की स्वच्छता में कोरोना वॉरियर बनकर अपने स्वंय के स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए पूर्ण समर्पण भाव से सेवा की है।

साथ ही आग्रह किया कि सफाई कर्मचारी भर्ती प्रेक्टिकल आधार पर करते हुए भुगतान मस्टरॉल के द्वारा किया जाये। वाल्मिकी समाज परम्परागत रूप से सफाई कार्यों से जुड़े हुए हैं, इनको प्राथमिकता देते हुए निकाय, निगम, परिषद् एवं पालिका में सफाई कार्य किये हुए कार्मिकों को अतिरिक्त बोनस अंक देकर वरीयता दी जावे। इस पर माननीय मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में वाल्मिकी समाज को सफाई कर्मचारियों की भर्ती में पारदर्शी नियम बनाते हुए भर्ती किये जाने हेतु आश्वस्त किया।

Next Story