कांग्रेस नेता धारीवाल के विरोध में सर्व ब्राहम्ण समाज ने दिया ज्ञापन

कांग्रेस नेता धारीवाल के विरोध में सर्व ब्राहम्ण समाज ने दिया ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। परसों विधानसभा में कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने कोटा विधायक दक्षिण संदीप शर्मा को अभद्रता करके गाली गलौज करते हुए अपमानित किए जाने पर सर्व ब्राहम्ण समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया। इसमें बताया की यह कृत्य विधानसभा ओर लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है जिससे समस्त ब्रहम समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसी संदर्भ में जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें साफ कहा गया है कि कांग्रेस नेता शांति धारीवाल माफ़ी मांगे अन्यथा हमारा समाज उनका हर जगह विरोध करेगा।

ज्ञापन सनाढय ब्राहमण महासभा (राजस्थान) के बैनर तले दिया गया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, दिनेश शर्मा, गोपी चतुर्वेदी, गोपाल शर्मा, योगेश व्यास, केशव शर्मा, यश चतुर्वेदी, नवीन शर्मा, राकेश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश दीक्षित, नीरज शर्मा, प्रणय सनाढय, संदीप शर्मा, दिनेश सनाढय, महिलाओं में मंजू पंचोली, छाया द्धिवेदी, रेखा शर्मा, सुलक्षणा शर्मा सहित कई समाज के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Next Story