लहरिया महोत्सव का आयोजन
X
भीलवाड़ा। राजस्थान प्रांतीय तेलिक साहू महासभा समस्त महिला मंडल द्वारा सावन माह के दूसरे सोमवार को लहरिया महोत्सव का कार्यक्रम आरसी व्यास कॉलोनी स्थित शिवाजी उद्यान में किया गया। जिला अध्यक्ष आशा अग्वाल ने बताया कि महाउत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लहरिया प्रतियोगिता में प्रथम गीता, द्वितीय प्रमिला, तृतीय सोनू रही तथा बोल पास में प्रथम प्रमिला, द्वितीय जसोदा, तृतीय पूर्व जिला अध्यक्ष संपत्ति पांडियार रही। जिला प्रवक्ता जसोदा तेली ने बताया कि विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में अंगूर बाला, छोटिया प्रेमलता, भूरी बाई, टीना, सरोज, आशा सहित समाज की कई महिलाए उपस्थित रही।
Next Story