राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनावास स्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
भीलवाड़ा / अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के सौजन्य से विभिन्न सरकारी स्कूलों के 500 विधार्थियों को " बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड " से सम्मानित किया जा रहा हैं ! इसी क्रम में आज मंगलवार को स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनावास स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ !
क्लब के जिला शिक्षा सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक इन्दिरा डॉ भागचन्द सोमानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने कहा कि हमारा प्रयास ऐसे छोटे-छोटे सरकारी स्कूलों में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है जहां तक अधिकांश संगठन नहीं पहुंच पाते हैं ! उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में तो बच्चों को विभिन्न माध्यमों से प्रोत्साहित किया जाता ही है, आज की जरूरत है कि सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को भी सम्मानित करके उन्हें प्रोत्साहित किया जाये और यह हम सभी का उत्तरदायित्व भी है !
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्लब की प्रान्तीय अध्यक्षा एवं अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सोनी ने विधार्थियों को गुरू जनों के सम्मान का महत्व गुरु भक्ति के गीत द्वारा समझाया !
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया एवं जिला क्रीड़ा सचिव रेणु कोगटा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिन बच्चों को सम्मानित किया गया है, उनको देखकर दूसरे विधार्थी भी प्रोत्साहित होंगे !
कार्यक्रम संयोजक इन्दिरा डॉ भागचन्द सोमानी ने बताया कि हमारे अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा
पूरे वर्ष विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उन बच्चों को सम्मानित किया जाता रहेगा जिन्होंने खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र, पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य किसी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की हो !
अतिथियों द्वारा चयनित विद्यार्थियों को "बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड " मेडल व सर्टिफिकेट भेंट कर उनको प्रोत्साहित किया गया तथा संस्था प्रधान दिनेश भट्ट एवं अन्य शिक्षकों का उपरना पहना कर अभिनन्दन किया गया !