विद्यार्थियों को जल्द मिलेगी आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात, कोचिंग के लिए बन रहा स्मार्ट क्लास रूम

विद्यार्थियों को जल्द मिलेगी आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात, कोचिंग के लिए बन रहा स्मार्ट क्लास रूम
X

भीलवाड़ा। सिविल सर्विसेज व अन्य कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। जिला प्रशासन द्वारा इनके लिए सावित्री बाई फुले वाचनालय/ डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी बनवाई जा रही है। जिसका कार्य आगामी कुछ महीनों में पूर्ण करवा लिया जाएगा। जिला कलक्टर मंगलवार सुबह लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का अवलोकन करने प्रताप नगर स्कूल परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी, बाउंड्री वॉल, लिफ्ट, ग्लास रेलिंग, सेमिनार हॉल एवं अन्य निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।


जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि सावित्री बाई फुले वाचनालय के नाम से बन रहे भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके लिए डीएमएफटी फंड से 5 करोड़ 79 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा की जल्द ही विद्यार्थियों को इस आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात मिलेगी और उनको अध्ययन के लिए एक ही जगह पर हर तरह कि सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

छोटे बच्चों के लिए एक रीडिंग रूम व प्ले एरिया

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के बजट से प्रतापनगर स्कूल में तथा डीईओ ऑफिस के भवन के पास इस लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा हैं।

इस डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में युवाओं के लिए एक स्मार्ट क्लासरूम बन रहा है। इसमें देश-विदेश की ऑनलाइन जानकारी के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं छोटे बच्चों के लिए एक रीडिंग रूम व प्ले एरिया का निर्माण भी किया जा रहा हैं।

सब्जेक्ट एक्सपर्ट के होंगे सेमिनार

साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर एक कैफेटेरिया भी बन रहा हैं। लाइब्रेरी में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी। फर्स्ट फ्लोर पर एक हॉल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग सबजेक्ट एक्सपर्ट की सेमिनार हो सकेगी। इससे ऐसे स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा जो कांपीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। वहीं पढ़ने की सुविधा नहीं होने पर कई स्टूडेंट्स प्राइवेट लाइब्रेरी में पढ़ने जाते हैं। ऐसे में अब इन स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस लाइब्रेरी का भवन लगभग 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। भवन में ग्राउंड फ्लोर पर रीडिंग हॉल, कैफेटेरिया, रीडिंग रूम, क्लासरूम, न्यूजपेपर/ मैग्जिन रूम के अलावा रिसेप्शन, वेटिंग एरिया का निर्माण करवाया जा रहा हैं। साथ ही प्रथम तल पर कंप्यूटर और इंटरनेट एक्सेस वाला रीडिंग हॉल, रिक्रिएशनल स्पेस, रीडिंग रूम, क्लासरूम और वेटिंग एरिया का निर्माण प्रगतिरत हैं।

एडीपीसी समसा योगेश पारीक ने बताया कि लाइब्रेरी में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी व कोचिंग के लिए विभिन्न संस्थानों से बुक्स मंगवाई जा रहीं है तथा ऑनलाइन क्लास भी चलेगी। इस लाइब्रेरी का रख-रखाव यूआईटी करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग लाइब्रेरियन उपलब्ध कराएगा।

Next Story