बेटी पढ़ाओ, बेटी बसाओ, बेटी बढ़ाओ के नाम रहेगा अगस्त

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से अगस्त माह को बेटी पढ़ाओ, बेटी बसाओ, बेटी बढ़ाओ के नाम किया गया है। बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ , बेटी बसाओ की प्रांतीय संयोजक रिंकू सोमानी एवं सहसंयोजिका शिखा अग्रवाल ने इस संबंध में सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव के नाम पत्र जारी करके बताया कि बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत जागरूकता कार्यक्रम रखना है इसमें लव जिहाद से बच्चियों को कैसे बचाएं इसके बारे में बताना है व सोशल मीडिया अवेयरनेस की जानकारी देनी है। मोटिवेशनल फिल्म के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक करना है। काउंसलर पुलिस प्रोफेसर एवं मीडिया की सहायता ले सकते हैं।

स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए महिला डॉक्टर से स्वास्थ्य वार्ता व एनीमिया हीमोग्लोबिन जांच शिविर रख सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य सामग्री, सेनेटरी पैड, गुड़ चना व लोहे की कढ़ाई का वितरण किया जा सकता है। स्वावलंबन के लिए करियर काउंसलिंग, एजुकेशन, स्पोर्ट्स, स्टार्टअप, केरियर जैसी गतिविधियां रख सकते हैं। सभ्य एवं सुदृढ़ परिवार एवं समाज के लिए कॉलेज छात्राओं के मध्य कार्यक्रम रख सकते हैं। सभी शाखों को अगस्त माह में यह कार्यक्रम करके प्रांत को रिपोर्ट करनी होगी। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने सभी शाखाओं से कार्यक्रम करने की अपील की है।

प्रांतीय महासचिव राठौड़ बुधवार को भीलवाड़ा में

भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के महासचिव आनंद सिंह राठौड़ बुधवार को भीलवाड़ा आएंगे। संगठन प्रवास के दौरान वीर शिवाजी शाखा के कार्यक्रम में भाग लेंगे। शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर सुबह 10:30 बजे विशेष बैठक लेंगे। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महिला संयोजिका कमलेश बंट, सह प्रांतीय संयोजिका शारदा चेचानी आदि भाग लेंगे। बेटी पढ़ाओ , बेटी बसाओ, बेटी बढ़ाओ एवं कुटुंब प्रबंधन पर विशेष चर्चा होगी।

Next Story