विकसित भारत की ओर यात्रा: भारत की अर्थव्यवस्था को शिखर पर ले जाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास सबसे महत्वपूर्ण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत की अर्थव्यवस्था को शिखर पर ले जाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास सबसे महत्वपूर्ण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
X

भीलवाडा । भारत की अर्थव्यवस्था को शिखर पर ले जाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास सबसे महत्वपूर्ण है। वर्ष 2004 में केंद्रीय बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 90 हजार करोड़ का प्रावधान था, वर्ष 2024 के बजट में यह 15 लाख करोड़ का है। केन्द्रीय बजट में रेलवे, नेशनल हाईवे, नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, बंदरगाह एवं एयरपोर्ट के विकास को परिलक्षित कर रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़, सड़कों के लिए 2.78 लाख करोड़ का बजट दिया गया है। लक्ष्य है कि आजादी की 100वीें वर्ष गांठ पर 2047 में भारत विश्व का सबसे विकसित राष्ट्र बने। यह बात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन दिल्ली में सीआईआई की ओर से आयोजित ’’विकसित भारत की ओर यात्रा’’ पर देश के प्रमुख औद्योगिक संगठनों, उद्योगपतियों, प्रोफेशनल्स को सम्बोधित करते हुए कही। मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष बी एम शर्मा ने इसमें भाग लिया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन को आज प्रातः 11 बजे से मेवाड चैम्बर भवन में सदस्यों के लिए लाइव टेलिकास्ट किया गया। विज्ञान भवन से प्रसारित टेलिकास्ट को पूरे देश में 70 से अधिक औद्योगिक संगठनों के सदस्यों ने लाइव देखा।

Next Story