साप्ताहिक पौधारोपण दिवस पर दिलाई शपथ

साप्ताहिक पौधारोपण दिवस पर दिलाई शपथ
X

बेरा (भेरूलाल गुर्जर) संगम इंडिया लिमिटेड के स्पिनिंग यूनिट द्वितीय सरेरी में साप्ताहिक पौधारोपण दिवस मनाया जा रहा है । इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कम्पनी के प्रेसीडेंट विकास जैन व ए.वी.पी. प्रीतम गुर्जर ने की। संगोष्ठी में कम्पनी के बृजमोहन शर्मा, कमल चंडक, मदन प्रजापत, मनीष,चतुर्वती ,भूपेंद्र, सांवर लाल शर्मा बलवन्त सोनी,मांगी लाल,गणेश बहादुर एवं अन्य स्टॉफ अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी सदस्यों को पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाये रखने के लिये संगम परिसर मे 1200 पौधे लगवाने के लिये सभी साथियो को शपथ दिलाई। उपस्थित सभी ने मिलकर कम्पनी परिसर में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण भी किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में बृजेश यादव व भरत सैन का सहयोग रहा। अन्त में प्रीतम गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया

Next Story