शिक्षक ने विद्यालय में भेंट किया इन्वर्टर

X
By - राजकुमार माली |31 July 2024 11:00 AM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) निकटवर्ती राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खजीना में कार्यरत शिक्षक रामचंद्र जाट ने अपनी दिवंगत माताजी की स्मृति में बच्चों के लिए ₹21,000 लागत से इन्वर्टर भेंट किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रभु लाल कुमावत, व. अ. रणजीत बलाई, अनिता बाहेती, अमर सिंह चौधरी, शंकर लाल कुम्हार, हरि लाल जोशी, प्रेमचंद शर्मा, नलिनी भारद्वाज, लोकेश जाट उपस्थित थे। संस्था प्रधान ने बताया कि उमस एवं विद्युत कटौती के समय भी बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सकेगी, साथ ही कार्यालयी कार्य भी प्रभावित नहीं होंगे।
Next Story
